समाजवादी पेंशन पाने वाले परिवार चिह्नित : 4 लाख निरक्षरों को बनाएंगे साक्षर, वेबसाइट पर इसका पूरा ब्यौरा भी दर्ज करना होगा
लखनऊ। समाज कल्याण विभाग ने समाजवादी पेंशन पाने वाले 5.5 लाख परिवारों को चिह्नित किया है। इन्हें जननी सुरक्षा योजना समेत स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। ये वे परिवार हैं, जिनमें सर्वे के दौरान 0-5 साल तक के बच्चे मिले हैं।
समाजवादी पेंशन पाने वाले परिवारों को स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं से भी जोड़ा गया है। यानी, उन्हें दोनों ही विभागों की योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा। हाल ही में लाभार्थी परिवारों का सर्वे कराया गया तो 5.5 लाख परिवारों में पांच साल तक के बच्चे मिले।
शासन ने इन परिवारों को जननी सुरक्षा योजना और नियमित टीकाकरण का लाभ देने का फैसला किया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। अधिकारियों को समाजवादी पेंशनधारक परिवारों को योजना का लाभ देने के बाद वेबसाइट पर इसका पूरा ब्यौरा भी दर्ज करना होगा। मसलन, कितने टीके लगाए, किस योजना का लाभ दिया और अभी किन योजनाओं का लाभ देना शेष रह गया है। इसके अलावा 24 हजार परिवार ऐसे हैं, जिनमें कोई न कोई महिला गर्भवती है। इन्हें अस्पताल में प्रसव की सुविधा के साथ ही प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसका ब्यौरा भी ऑनलाइन फीड करना होगा। अधिकारियों को यह भी बताना होगा कि इन परिवारों को एंबुलेंस सेवा का लाभ दिया गया या नहीं।
वेबसाइट पर इसका पूरा ब्यौरा भी दर्ज करना होगा
4 लाख निरक्षरों को बनाएंगे साक्षर
इसी तरह समाजवादी पेंशनधारक परिवारों में 6-14 वर्ष के 22 हजार बच्चे ऐसे हैं, जो स्कूल नहीं जाते। इन्हें साक्षरता मिशन के तहत चलने वाली योजनाओं का लाभ मिलेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समाजवादी पेंशन की वेबसाइट पर यह बताना होगा कि इन बच्चों को शिक्षित करने के लिए क्या प्रयास किए गए। रेमेडियल क्लासेज चलाई गईं या नहीं। इन परिवारों में कुल 4 लाख लोग निरक्षर मिले हैं।
1 Comments
📌 समाजवादी पेंशन पाने वाले परिवार चिह्नित : 4 लाख निरक्षरों को बनाएंगे साक्षर , वेबसाइट पर इसका पूरा ब्यौरा भी दर्ज करना होगा
ReplyDelete👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshikshanews.com/2015/11/4.html