46 हजार शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की मांग : धरने पर बैठे प्रशिक्षित बीपीएड डिग्रीधारक-
लखनऊ (एसएनबी)। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक शुक्रवार से लक्ष्मण मेला मैदान में अनिश्चिकालीन धरने पर बैठ गये हैं।मोर्चा के प्रदेश महासचिव आकाश गुप्ता ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1999 से 2008 तक बीपीएड डिग्रीधारकों की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रूप में होती थी लेकिन 2011 की टीईटी परीक्षा में हमें शामिल नहीं किया गया, जिसकी वजह से उनकी नियुक्ति सहायक अध्यापक के रूप में नहीं हो रही है। उन्होंने सरकार से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी वे धरने पर बैठे रहेंगे। तीन दिवसीय नाटय़ महोत्सव सात से लखनऊ। श्रद्धा मानव सेवा कल्याण समिति के तत्वावधान में कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में मंगलवार सात अप्रैल से तीन दिवसीय नाटय़ महोत्सव-2015 का आयोजन किया जा रहा है। सभी नाटक महिला सशक्तीकरण पर आधारित होंगे। मंगलवार को एहसास, बुधवार को इंतिखाब व बृहस्पतिवार को अस्तित्व नाटक का मंचन किया जाएगा।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
46 हजार शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की मांग : धरने पर बैठे प्रशिक्षित बीपीएड डिग्रीधारक-
१-लक्ष्मण मेला मैदान में अनिश्चितकालीन धरना शुरू
२-46 हजार शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की मांग
लखनऊ : प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में बीपीएड डिग्रीधारक शुक्रवार से लक्ष्मण मेला मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। धरने में पूरे प्रदेश के डिग्रीधारक मौजूद रहेंगे। प्रदर्शनकारी प्रदेश के 46 हजार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
धरने का नेतृत्व मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति की ओर से संचालित प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी कर रहे हैं। धरने को संबोधित करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि वर्ष 2010 में हम स्थायी नियुक्ति के लिए आंदोलन कर रहे हैं। मांगों को पूरा करने के लिए कई बार धरने भी दिए गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए रोजगार की मांग की। प्रदर्शनकारी प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रकिया प्रारंभ करने की मांग कर रहे हैं। बीपीएड डिग्रीधारकों ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगे पूरी नहीं की तो शनिवार से हम सभी आमरण अनशन करेंगे |
खबर साभार : दैनिकजागरण
2 Comments
46 हजार शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की मांग : धरने पर बैठे प्रशिक्षित बीपीएड डिग्रीधारक-
ReplyDelete>> READ MORE @ न्यूज डॉट बेसिक शिक्षा डॉट नेट : http://news.basicshiksha.net/2015/04/46.html
46 हजार शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की मांग : धरने पर बैठे प्रशिक्षित बीपीएड डिग्रीधारक-
ReplyDelete>> READ MORE @ न्यूज डॉट बेसिक शिक्षा डॉट नेट : http://news.basicshiksha.net/2015/04/46.html