आज से सुबह आठ बजे खुलेंगे परिषदीय स्कूल : समय में बदलाव करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश किया जारी-
१-1अप्रैल से 30 सितंबर तक पूर्वान्ह 8:00 बजे से अपरान्ह 1:00 बजे तक और मध्यावकाश सम्भवत:10:00 से 10:30 बजे तक |
२-1अक्टूबर से 31 मार्च तक पूर्वान्ह 9:00 से अपरान्ह 3:00 तक और मध्यावकाश 12:00 से 12:30 बजे तक |
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल शनिवार से सुबह आठ बजे खुलेंगे। परिषदीय स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश के मुताबिक पहली अप्रैल से 30 सितंबर तक परिषदीय स्कूल सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक संचालित होंगे। पहली अक्टूबर से 31 मार्च तक उन्हें सुबह नौ से अपराह्न् तीन बजे तक संचालित किया जाएगा।
समय परिवर्तन आदेश देखने लिए (यहां) क्लिक करें |
इससे पहले शासन ने बीती पहली अप्रैल से शुरू हुए शैक्षिक सत्र 2015-16 में परिषदीय स्कूलों का संचालन सुबह नौ से अपराह्न् तीन बजे तक करने का शासनादेश जारी किया था। शिक्षक संगठन व जनप्रतिनिधियों द्वारा उस शासनादेश का यह कहकर विरोध किया जा रहा था कि भीषण गर्मी में दोपहर में स्कूलों का संचालन बच्चों के स्वास्थ्य की दृष्टि से व्यावहारिक नहीं होगा। बहरहाल वह शासनादेश एक ही दिन यानी पहली अप्रैल को ही लागू हो पाया |
खबर साभार : दैनिकजागरण
1 Comments
आज से सुबह आठ बजे खुलेंगे परिषदीय स्कूल : समय में बदलाव करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश किया जारी-
ReplyDelete>> READ MORE @ न्यूज डॉट बेसिक शिक्षा डॉट नेट : http://news.basicshiksha.net/2015/04/blog-post_4.html