logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के गोरखपुर मण्डल के मांडलिक मंत्री बने केशव मणि त्रिपाठी, लगा बधाईयों का तांता

महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के गोरखपुर मण्डल के मांडलिक मंत्री बने केशव मणि त्रिपाठी, लगा बधाईयों का तांता
महराजगंज । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी को गोरखपुर मंडल का मांडलिक मंत्री निर्वाचित किया गया है। पूर्व निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी तथा सदस्यों के निर्वाचन हेतु नामांकन निर्धारित था । उसी क्रम में मंडल गोरखपुर से मांडलिक मंत्री हेतु सिर्फ एक नामांकन केशव मणि त्रिपाठी ने किया, इस प्रकार उन्हें निर्विरोध गोरखपुर मंडल का मांडलिक मंत्री निर्वाचित घोषित किया गया। केशव मणि त्रिपाठी गोरखपुर मंडल के पुराने संगठन के पदाधिकारी रहें, वर्ष 1987 में नियुक्त होने के बाद वर्ष 1988 से ही वे संगठन के पदाधिकारी रहें हैं जिसमें ब्लॉक स्तर से लेकर जिले स्तर तक मंत्री और अध्यक्ष पद पर कार्य करते हुए शिक्षक हित के लिए लगातार संघर्षरत करते रहते हैं। वर्तमान में जनपद महराजगंज के लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष पद पर कार्य कर रहें हैं।

पदाधिकारियों और जनपद के शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं और बधाई:
केशवमणि त्रिपाठी के मांडलिक मंत्री निर्वाचित होने पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली, जिला संयुक्त मंत्री अखिलेश कुमार पाठक, जनपद महराजगंज के विभिन्न ब्लाकों के अध्यक्ष जिनमें राघवेंद्र नाथ पांडेय, हरीश शाही, वीरेंद्र सिंह, धनप्रकाश त्रिपाठी, अरविंद गुप्ता, अलाउद्दीन खां, संजय यादव, विजय प्रताप पांडेय, विजय यादव, मंत्री मनोज वर्मा, धन्नू चौहान, वीरेंद्र मौर्य, हरिश्चंद्र चौधरी, जगत प्रसाद, अनूप कुमार,राजेश यादव, विनोद कुमार, चंद्रभूषण पटेल घुघली के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, दयानन्द त्रिपाठी, चन्द्रभान प्रसाद, हिसामुद्दीन अंसारी, सुधाकर राय, दिनेश त्रिपाठी, अमरेंद्र सिंह, आशीष सिंह, ऋषिकेश त्रिपाठी सहित जनपद महराजगंज के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments