logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPPSS, Election : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष चुने गये डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा, लगा बधाईयों का तांता, शिक्षक हितों को लेकर कहा आनलाइन उपस्थिति का सर्वमान्य निकालें हल

UPPSS : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष चुने गये डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा, लगा बधाईयों का तांता, शिक्षक हितों को लेकर कहा आनलाइन उपस्थिति का सर्वमान्य निकालें हल
लखनऊ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेश चंद्र शर्मा चुने गए हैं। वहीं संजय सिंह तीसरी बार महामंत्री बने हैं। अध्यक्ष सहित सभी 45 पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। शुक्रवार को राजधानी स्थ शिक्षक भवन में कई जिलों से शिक्षक संगठन के लेने पहुंचे। चुनाव में हिस्सा चुनाव अधिकारी डा. आरपी मिश्रा ने बताया कि कुल 50 नामांकन पत्र बांटे गए और 5 प्रत्याशियों ने शाम को अपना नाम वापस ले लिया।ऐसे में सभी पदों पर सिर्फ एक-एक प्रत्याशी होने से सभी 45 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
आनलाइन उपस्थिति का सर्वमान्य हल निकालने का होगा प्रयास:
चौथी बार अध्यक्ष चुने गए डा. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति के मुद्दे का सर्वमान्य हल निकालने का प्रयास करेंगे। आनलाइन उपस्थिति के विरोध में नहीं हैं, लेकिन कोई ठोस व्यवस्था बनाई जानी चाहिए। शिक्षकों को 15-15 दिन के ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश के अलावा साल भर में 14 आकस्मिक अवकाश ही मिलते हैं। ऐसे में अगर यह व्यवस्था लागू करनी है तो राज्यकर्मियों की तरह शिक्षक को भी 31 उपार्जित अवकाश, 12 द्वितीय शनिवार, 14 आकास्मिक अवकाश दिए जाएं व अन्य छुट्टियां दी जाएं। अगर अधिकारी चाहते हैं तो हम ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश नहीं लेंगे। वहीं पदोन्नति सहित अन्य मांगें भी पूरी कराने को संघर्ष करेंगे।


        आप सबको बताते चलें कि राधेरमण त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और शिव शंकर पांडेय को कोषाध्यक्ष चुना गया है। अकाउंटेंट के पद पर यशपाल सिंह, संयुक्त महामंत्री देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और आडिटर नीलमणि त्रिपाठी बनाए गए। अध्यक्ष व महामंत्री सहित इन सात एकल पदों के अलावा उपाध्यक्ष, मंत्री, संगठन मंत्री व प्रचार मंत्री के पांच-पांच पदों पर पदाधिकारी चुने गए। ऐसे में इस त्रिवर्षीय चुनाव में प्रदेश कार्यसमिति के 27 पदों और 18 मंडल के मंडलीय संगठन मंत्री के पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ। संगठन के सभी परिषदीय स्कूलों के कुल 2.25 लाख शिक्षक सदस्य हैं। हर 100 शिक्षक पर एक शिक्षक प्रतिनिधि है, यानी कुल 2,254 शिक्षक प्रतिनिधि मतदान की स्थिति में वोट डालते हैं। तीन दिसंबर को चुनाव की तिथि तय थी लेकिन उसकी नौबत नहीं आई।

Post a Comment

0 Comments