logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPTET, RESULT : टीईटी-16 में सिर्फ 11 प्रतिशत अभ्यर्थी पास, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में महज 11 प्रतिशत अभ्यर्थी ही सफल हो सके

UPTET, RESULT : टीईटी-16 में सिर्फ 11 प्रतिशत अभ्यर्थी पास, प्राथमिकउच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में महज 11 प्रतिशत अभ्यर्थी ही सफल हो सके
   
इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2016 का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में महज 11 प्रतिशत अभ्यर्थी ही सफल हो सके हैं। परीक्षा 19 दिसंबर को हुई थी लेकिन विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण परिणाम रुका हुआ था।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह ने बताया कि परिणाम वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। इस वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं और प्रिंट भी ले सकते हैं। रिजल्ट 17 अप्रैल की शाम 6 बजे तक इस वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों में सहायक अध्यापक बनने के लिए आवश्यक प्राथमिक स्तर की टीईटी में 2,54,068 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 221654 परीक्षा में शामिल हुए और 25226 (11.38 प्रतिशत) सफल हैं। कक्षा 6 से 8 तक के लिए अनिवार्य उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 501821 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

इनमें से 454616 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 50138 (11.02 प्रतिशत) पास हुए हैं। 19 दिसंबर को प्रदेश के 858 केन्द्रों पर टीईटी-16 कराई गई थी।

महज 11 फीसद युवा शिक्षक बनने के पात्र


राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2016 में शामिल होने वाले महज 11 फीसद युवा ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के योग्य हैं। शुक्रवार शाम को जारी परीक्षा परिणाम में 89 प्रतिशत अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। इम्तिहान में असफल होने वाले अभ्यर्थियों की तादाद सफल होने वाले युवाओं से चार गुना अधिक है। पिछले साल टीईटी में केवल 17 फीसद अभ्यर्थी सफल हो सके थे। अभ्यर्थी इसे एनआइसी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति पाने के लिए युवाओं का टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र की सचिव ने शासन के निर्देश पर टीईटी 2016 की परीक्षा 19 दिसंबर 2016 को सूबे के 858 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। इसमें सात लाख 55 हजार 889 अभ्यर्थियों को शामिल होना था लेकिन, 79 हजार 619 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। शेष छह लाख 76 हजार 270 अभ्यर्थियों का परिणाम शुक्रवार शाम को जारी किया गया है। सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में दो लाख 54 हजार 68 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जबकि दो लाख 21 हजार 654 परीक्षा में शामिल हुए।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 UPTET, RESULT : टीईटी-16 में सिर्फ 11 प्रतिशत अभ्यर्थी पास, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में महज 11 प्रतिशत अभ्यर्थी ही सफल हो सके
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/03/uptet-result-16-11-11.html

    ReplyDelete