logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ANUDESHAK, COUNSELING : सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षा विषय के 32 हजार अनुदेशकों की काउंसिलिंग चार अप्रैल से

ANUDESHAK, COUNSELING : सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षा विषय के 32 हजार अनुदेशकों की काउंसिलिंग चार अप्रैल से
   
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षा विषय के 32022 अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती के लिए पहली काउंसिलिंग 4 से 9 अप्रैल तक होगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने शुक्रवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में आदेश दिया है कि जिलास्तर पर दो गुना जांच सूची तैयार कर 31 मार्च तक जिला चयन सूची से अनुमोदित करा लें।

काउंसिलिंग की सूचना का प्रकाशन दो अप्रैल को कराया जाए। 4 से 9 अप्रैल तक पहली काउंसिलिंग के बाद अनन्तिम चयन सूची तैयार कर 12 अप्रैल तक अनुमोदित कराई जाएगी। दूसरी राउंड की काउंसिलिंग 17 से 20 अप्रैल तक होगी। 23 अप्रैल तक अनन्तिम चयन सूची तैयार कर जिला चयन समिति से अनुमोदित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती के लिए 24 अक्तूबर से 19 नवंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। भर्ती के लिए बीपीएड, डीपीएड व सीपीएड डिग्रीधारी 1,53,203 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 1013 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त हुए हैं। अंशकालिक अनुदेशकों को 11 महीने के लिए सात हजार रुपए मानदेय पर नियुक्ति दी जाएगी।

इससे पहले सरकार ने 100 से अधिक छात्रसंख्या वाले जूनियर हाईस्कूलों में तकरीबन 13.5 हजार शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती की थी। लेकिन अब उन 32 हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी इनकी नियुक्ति की जा रहे है जहां छात्रसंख्या 100 से कम है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ANUDESHAK, COUNSELING : सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षा विषय के 32 हजार अनुदेशकों की काउंसिलिंग चार अप्रैल से
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/03/anudeshak-counseling-32.html

    ReplyDelete