SHIKSHAK BHARTI : 12460 व चार हजार शिक्षक भर्ती के आवेदन की तिथि बढ़ी, सचिव संजय सिन्हा की ओर से जारी हुआ संशोधित कार्यक्रम
इलाहाबाद । प्राइमरी स्कूलों में 12460 और चार हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन फीस जमा करने में दिक्कत की शिकायतें मिलने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने रजिस्ट्रेशन व फीस जमा करने की तारीख बढ़ा दी है।
20 दिसंबर को जारी कार्यक्रम में 12460 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 जनवरी निर्धारित थी। इसे 12 जनवरी की शाम पांच बजे तक और बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 से बढ़ाकर 16 जनवरी कर दी गई है।
फार्म पूरा करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी की शाम पांच बजे तक कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि संशोधन के लिए 20 से 27 जनवरी की शाम पांच बजे तक अवसर दिया जाएगा। पहले 17 से 19 जनवरी तक सिर्फ दो दिन त्रुटि संशोधन के लिए दिया गया था।
वहीं दूसरी ओर चार हजार उर्दू विषय के सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 जनवरी से बढ़ाकर 13 जनवरी की शाम पांच बजे तक कर दी गई है। बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 से बढ़ाकर 17 जनवरी कर दी गई है।
सचिव संजय सिन्हा की ओर से जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन ई-आवेदन पत्र पूरा करने की आखिरी तारीख 13 से बढ़ाकर 19 जनवरी की शाम पांच बजे तक कर दी गई है। आवेदन पत्र में त्रुटि संशोधन के लिए 25 से 31 जनवरी की शाम पांच बजे तक मौका मिलेगा।
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 16460 शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन की मियाद बढ़ गई है। शासन ने 12460 सामान्य व 4000 पदों पर उर्दू भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति का अलग-अलग आदेश जारी किया था। परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे आदेश में कहा है कि अभ्यर्थियों को आ रही कठिनाइयों को देखते हुए आवेदन प्रक्रिया की तारीखों में बदलाव किया गया है।
12460 सामान्य शिक्षक भर्ती : 28 दिसंबर दोपहर बाद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख अब 12 जनवरी शाम पांच बजे तक तय की गई है। ऐसे ही 16 जनवरी तक आवेदन शुल्क जमा किया जा सकेगा। 18 जनवरी को शाम पांच बजे तक चालान भरते हुए आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तारीख है। आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार अभ्यर्थी 20 से 27 जनवरी शाम पांच बजे तक कर सकेंगे।
4000 उर्दू शिक्षक भर्ती : 30 दिसंबर दोपहर बाद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 जनवरी शाम पांच बजे तक है। ऐसे ही 17 जनवरी तक आवेदन शुल्क जमा किया जा सकेगा। 19 जनवरी को शाम पांच बजे तक चालान भरते हुए आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तारीख है। आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार अभ्यर्थी 25 से 31 जनवरी शाम पांच बजे तक कर सकेंगे।
जहां पद नहीं, वह अभ्यर्थी दूसरे जिलों में करें आवेदन : सचिव ने निर्देश दिया है कि नियुक्तियों में पूरी पारदर्शिता बरती जाए।1ऐसे जिले जहां के लिए पद आवंटित नहीं है वहां के अभ्यर्थी किसी भी अन्य जिले में प्रथम वरीयता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। इस कार्य में शिथिलता स्वीकार नहीं होगी।
1 Comments
📌 SHIKSHAK BHARTI, ONLINE APPLICATION : 12460 व चार हजार शिक्षक भर्ती के आवेदन की तिथि बढ़ी, सचिव संजय सिन्हा की ओर से जारी हुआ संशोधित कार्यक्रम
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/01/shikshak-bharti-12460.html