logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BTC, EXAMINATION : सेमेस्टर परीक्षा के लिए बीटीसी प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन

BTC, EXAMINATION : सेमेस्टर परीक्षा के लिए बीटीसी प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन
   
इलाहाबाद : बीटीसी 2013 बैच के प्रशिक्षुओं ने सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर तीसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षा कराने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि जिनका प्रवेश अप्रैल 2015 में हुआ उनका प्रशिक्षण अप्रैल 2017 में पूरा होने को है। इसके बावजूद अभी दो सेमेस्टर की परीक्षा होना बाकी है।

इससे बीटीसी 2013 बैच लगातार पिछड़ता जा रहा है। जिलों में परीक्षा का फार्म भरवा लिया गया लेकिन कोई सूचना नहीं की परीक्षा कब होगी। दोपहर बाद तीन बजे सचिव सुत्ता सिंह ने प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। सचिव ने भरोसा दिलाया कि जनवरी अंत तक सेमेस्टर परीक्षा कराने की कोशिश की जा रही है।

प्रदर्शन करने वालों में अभिषेक त्रिपाठी, निशान्त त्रिपाठी, नितिन सिंह, जयेश, अंकुर, अभिषेक तिवारी, भगत सिंह, श्याम जी मिश्रा, मनोज सिंह, अनुराग वर्मा, जेपी पांडेय, दिनेश कुमार, नितिन सिंह, उमेश, राहुल पांडेय, आलोक मिश्र, दीपक कुमार, राज किशोर आदि शामिल थे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 BTC, EXAMINATION : सेमेस्टर परीक्षा के लिए बीटीसी प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/01/btc-examination.html

    ReplyDelete