आज से शुरू होगी बीएड की पूल काउंसिलिंग : बीएड 2016 परीक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय ने तीन से पांच जुलाई तक पूल काउंसिलिंग कराने की तैयारी पूरी कर ली
लखनऊ। संयुक्त राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को दाखिले का एक और मौका बचा है। बीएड 2016 परीक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय ने तीन से पांच जुलाई तक पूल काउंसिलिंग कराने की तैयारी पूरी कर ली है। विश्वविद्यालय ने इसके लिए सभी नोडल केंद्रों को पहले ही निर्देश भेज दिए हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणवश अब तक काउंसिलिंग में शामिल नहीं ले सके या शामिल हुए, पर सीट लॉक नहीं कर सके अथवा फीस नहीं जमा कर सके, वह दोबारा से इस पूल काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं। शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को वेबसाइट से काउंसिलिंग लेटर अपलोड करना होगा।
अभ्यर्थी काउंसिलिंग लेटर के आधार पर काउंसिलिंग करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को वित्त अधिकारी, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के नाम का 500 रुपए व 5000 रुपए का अलग-अलग बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा। शून्य शुल्क पर दाखिले का दावा करने वाले अनुसूचित जाति व जन जाति कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 500 व 5000 रुपए का बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा।
ये है काउंसिलिंग शेड्यूल
🌑 तीन जुलाई रैंक एक से लेकर 90000 रैंक तक
🌔 चार जुलाई को 90001 से 180000 रैंक तक
🌕 पांच जुलाई को 18001 से अंतिम रैंक तक
1 Comments
📌 आज से शुरू होगी बीएड की पूल काउंसिलिंग : बीएड 2016 परीक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय ने तीन से पांच जुलाई तक पूल काउंसिलिंग कराने की तैयारी पूरी कर ली 👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/2016_3.html
ReplyDelete