logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में सोमवार से बच्चों को मिड-डे-मील में पहली बार दिए जाएंगे फल : यहीं क्लिक कर जारी आदेश देखें ।

प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में सोमवार से बच्चों को मिड-डे-मील में पहली बार दिए जाएंगे फल : यहीं क्लिक कर जारी आदेश देखें ।

प्रसं, लखनऊ : प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में सोमवार से बच्चों को मिड-डे-मील में पहली बार फल दिए जाएंगे। फल बांटने का जिम्मा स्कूल प्रबंधन समितियों को दिया गया है। प्रति बच्चा चार रुपये की धनराशि फलों के लिए रखी गई है। हेड मास्टर इसकी तैयारी में जुटे हैं। उनकी उधेड़बुन यही है कि चार रुपये में कौन सा फल दिया जाए। साथ ही चिंता यह भी है कि पता नहीं कितने बच्चे उस दिन स्कूल आएंगे। फलों का वितरण हर सोमवार को किया जाना है। फल सुबह नाश्ते में ही दिए जाएंगे। 

📌 यहां क्लिक कर देखें - मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत सप्ताह में एक दिवस छात्र-छात्राओं को फल उपलब्ध कराये जाने के लिए धनराशि जारी, 4 रूपए प्रति छात्र प्रति सप्ताह के हिसाब से जुलाई से दिसंबर 2016 तक का बजट जारी : क्लिक कर आदेश देखें ।

कटे फल दिए नहीं जाएंगे। शासन के आदेश के बाद सभी एडी बेसिक और बीएसए ने बच्चों को फलों के वितरण के आदेश दे दिए हैं। लखनऊ में जहां अक्षय पात्र एमडीएम का वितरण करता है, वही फल भी बांटेगा। इस बारे में एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि जहां अक्षयपात्र मिड-डे मील नहीं बांटता वहां स्कूल प्रबंधन समितियों को ही फल बांटने हैं।

Post a Comment

0 Comments