छह जून से 32 केंद्रों पर बीएड काउंसिलिंग : बढ़ेंगी 20 हजार सीटें व जुड़ेंगे 70 कॉलेज
जासं, लखनऊ : यूपी में बीएड कोर्सेज में दाखिले के लिए काउंसिलिंग छह जून से शुरू होगी। इसके लिए 14 शहरों में 32 काउंसिलिंग केंद्र बनाये गए हैं। इस बार बीएड में करीब सात हजार सीटें बढ़ेंगी और लगभग 70 से अधिक नए कॉलेज जुड़ेंगे। फिलहाल, काउंसिलिंग की तैयारी तेज हो गई है। मगर, अब भी कुछ विश्वविद्यालयों ने अपने संबद्ध कॉलेजों व सीटों का ब्यौरा नहीं भेजा है।
बीएड के राज्य समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि सभी राज्य विश्वविद्यालयों से बीएड कॉलेजों व सीटों का ब्यौरा तेजी से देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद अभी तक डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय फैजाबाद, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ और वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा दाखिले से संबंधित पूरी जानकारी नहीं भेजी गई है। इस बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 2.63 लाख अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। जिन 14 शहरों में काउंसिलिंग होगी उनमें लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, जौनपुर, झांसी, मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, फैजाबाद, बरेली व गोरखपुर शामिल हैं।
6 से 25 जून तक होगी बीएड काउंसिलिंग, 14 शहरों में बनेंगे 32 सेंटर, इस बार बढ़ेंगी 20 हजार सीटें व जुड़ेंगे 70 नए कॉलेज
लखनऊ। यूपी में बीएड कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग छह जून से शुरू होगी। जो 25 जून का आयोजित की जाएगी। इसके लिए पूरे प्रदेश के 14 शहरों में 32 काउंसिलिंग केंद्र बनाये गए हैं। इस बार बीएड में करीब सात हजार सीटें बढ़ेंगी और लगभग 70 से अधिक नए कॉलेज जुड़ेंगे। फिलहाल, काउंसिलिंग की तैयारी तेज हो गई है। मगर, अब भी कुछ यूनिवर्सिटी ने अपने संबद्ध कॉलेजों व सीटों का ब्यौरा नहीं भेजा है। बीएड के राज्य समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि सभी स्टेट यूनिवर्सिटी से बीएड कॉलेजों व सीटों का ब्यौरा तेजी से देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद अभी तक डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, डॉ. राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी फैजाबाद, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर की ओर से एडमिशन से संबंधित पूरी जानकारी नहीं भेजी गई है। इस बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 2.63 लाख कैंडीडेट्स सफल घोषित किए गए हैं। जिन 14 शहरों में काउंसिलिंग होगी उनमें लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, जौनपुर, झांसी, मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, फैजाबाद, बरेली व गोरखपुर शामिल हैं।उर्दू, अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी में भी बीएड : लखनऊ में स्थित ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी में भी इस सत्र से बीएड की पढ़ाई शुरू होगी। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो.वाईके शर्मा ने बताया कि इस यूनिवर्सिटी को भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।
1 Comments
📌 छह जून से 32 केंद्रों पर बीएड काउंसिलिंग : बढ़ेंगी 20 हजार सीटें व जुड़ेंगे 70 कॉलेज
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/32-20-70.html