शासन ने आठ शिक्षा अधिकारीयों के तबादले, 4 जिलों के बीएसए भी बदले, तीन जिलों में नए बीएसए : क्लिक जारी आदेश देखें ।
जयकरन इलाहाबाद के नए बीएसए
राब्यू, लखनऊ : शासन ने बुधवार को शिक्षा विभाग के पांच अधिकारियों का तबादला और तीन को प्रतीक्षारत कर दिया। प्रतीक्षारत किये गए अधिकारियों में दो जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) हैं। वहीं तीन जिलों के बीएसए को एक से दूसरे जिले में भेजा गया है। इलाहाबाद के बीएसए राजकुमार यादव और अमरोहा के अशोक कुमार यादव को प्रतीक्षारत किया गया है। बिजनौर के बीएसए जयकरन यादव को अब इलाहाबाद में इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ललितपुर की बीएसए शमीम खानम को इसी पद पर अमरोहा भेजा गया है। रायबरेली के फुर्सतगंज स्थत राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार राय को ललितपुर का बीएसए बनाया गया है। इलाहाबाद के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक रमेश कुमार तिवारी को इसी पद पर वाराणसी भेजा गया है। उनके स्थान पर अब तक प्रतीक्षारत रहे रामचंद्र यादव को तैनात किया गया है।
0 Comments