logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूलों में बंद पड़े शौचालयों की होगी मरम्मत : कदम

स्कूलों में बंद पड़े शौचालयों की होगी मरम्मत : कदम

मंडी : मंडी जिला में मनरेगा योजना के तहत लाइन डिपार्टमेंट की ओर से चालू वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न विकास कार्यो पर लगभग 3.17 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है।

यह जानकारी उपायुक्त संदीप कदम ने खड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होने बताया कि इस दौरान 12 लाख कार्य दिवस अर्जित कर लागों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया। जिला में स्वच्छ भारत मिशन को बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है। जिला में महिला मंडल स्वच्छता पुरस्कार योजना भी आरंभ की गई है जिसके लिए 588 महिला मंडल अभी तक पंजीकृत किए गए हैं। इसके अलावा खड समन्वयकों तथा स्वच्छता दूतों के लिए भी पुरस्कार योजना आरंभ की गई है। स्वच्छता अभियान के तहत स्कूलों तथा व्यक्ति शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। स्कूलों में पुराने बंद पड़े शौचालयों की मरम्मत कर उन्हें भी आरंभ किया जायगा। सभी गावों में ठोस व तरल कूड़ा-कचरा प्रबंधन के लिए सोक्ता गड्ढों का निर्माण किया जा रहा है। गाव के प्रत्येक घर में कूड़ा-कचरा इकट्ठा करने के लिए डस्टबिन उपलब्ध हो, इसके लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत स्कूलों के साथ-साथ लागों के व्यक्तिगत घरों के लिए भी वर्षा जल संग्रहण ढाचों का निर्माण किया जा रहा है। स्कूलों के लिए 207 ढाचों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई है। इसमें 176 का निर्माण पूरा कर लिया गया है तथा 31 का कार्य प्रगति पर है। 3850 व्यक्तिगत जल संरक्षण ढांचों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई। इसमें 2278 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 1457 ढाचों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिला में चलाई जा रही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान अभी तक महिलाओं के 262 स्वयं सहायता समूहों का गठन कर लिया गया है। इसमें से 214 समूहों को बैंकों के साथ जोड़ा जा चुका है तथा 170 समूहों को कार्य करने के लिए बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवा दिया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला में अभी तक 71 ग्रामीण संस्थाओं का गठन किया जा चुका है जिसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों को बाजार में बिक्री के लिए भेज सकते हैं । उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास योजना के तहत भी चालू वित्त वर्ष के दौरान 692 मकानों का निर्माण किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव धीमान, योजना अधिकारी तेज सिंह, सभी विकास खंड अधिकारियों सहित लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी भी उपस्थित थे।

    खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments