इलाहाबाद में आठ प्राथमिक शिक्षक बर्खास्त : पिछले साल अगस्त में शिक्षक बनाए गए चार शिक्षामित्रों ने फर्जी सर्टिफिकेट का लिया था सहारा-
इलाहाबाद। जिले के आठ प्राथमिक शिक्षकाें के फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी पाने का मामला सामने आया है। जांच में खुलासा होने के बाद इन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। बेसिक शिक्षाधिकारी की ओर से इनके खिलाफ एफआईआर भी लिखाई गई है। पिछले साल अगस्त में शिक्षक बनाए गए चार शिक्षामित्रों ने फर्जी सर्टिफिकेट का सहारा लिया था। फर्जीवाड़ा करने वाली अभ्यर्थी प्राथमिक विद्यालय खमनिया-उरुवा की दुर्गावती देवी, गहरपुर-बहरिया की अर्चना गौतम, सरायरामदास-होलागढ़ की सुमन वर्मा और अतरसुइया-प्रतापपुर की मीना देवी हैं। यूपी बोेर्ड की जांच में इनके सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए। इसी तरह से प्राथमिक विद्यालय छतवा-उरुवा के विजय कुमार और हरिश्चंद्र, आराकला-सैदाबाद के सुभाष चंद्र तथा पिडौना-प्रतापपुर के लालजी ने टीईटी की फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी पाई थी। टीईटी में इनके कम अंक थे, लेकिन फर्जीवाड़ा करके उन्होंने नंबर बढ़ा लिए थे।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments