भूकंप से आठ कस्तूरबा गांधी विद्यालयक्षतिग्रस्त : बीएसए ने एडी बेसिक को भेजी ; रिपोर्ट कस्तूरबा विद्यालयों को हुआ नुकसान-
लखनऊ (डीएनएन)। पिछले दिनों आए भूकंप की वजह से सीतापुर के आठ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को भी नुकसान हुआ है। इन भवनों में बड़ी दरारें आ गई हैं। हालांकि किसी भी छात्रा के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल छात्राओं को एक सप्ताह के लिए घर भेज दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट लेते हुए बीएसए संजीव कुमार सिंह ने एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा को भेज दिया है। ये भवन वर्ष 2011-12 में बनाए गए थे। जिसे वर्ष 2013 व 2014 में हस्तांरित किया गया था।बीते 25 व 26 अप्रैल को नेपाल सहित देश भर में जबरदस्त भूकंप आया था। इसका प्रकोप उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर सहित अन्य जगहों पर भी देखने को मिला था। इस भूकंप के झटकों से सीतापुर जिले केआठ कस्तूरबा गांधी विद्यालय क्षतिग्रस्त हो गए। जांच में पता चला है कि इन विद्यालयों का निर्माण उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम सीतापुर ने वर्ष 2011-12 में कराया था। भूकंप के झटके से किसी स्कूल की छत में दरार पड़ गई तो कहीं आंगन की दीवार में दरार आ गई है। बीएसए सीतापुर ने भवनों की तकनीकी जांच कराने के लिए एडी बेसिक को पत्र लिखा है।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खैराबाद, कस्तूरबा विद्यालय पहला, कस्तूरबा विद्यालय पिसावां, कस्तूरबा विद्यालय गोदलामऊ, कस्तूरबा विद्यालय मछरेहटा, कस्तूरबा विद्यालय महोली, कस्तूरबा विद्यालय हरगांव, कस्तूरबा विद्यालय परसेंडी। कस्तूरबा विद्यालय बेहटा।
खबर साभार : डीएनए
0 Comments