logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि की कार्यपरिषद ने फर्जी रिपोर्ट दिखाने में सात बीएड कालेजों पर की कार्रवाई : कार्यपरिषद ने 86 कालेजों को संबद्धता देने के साथ इस सत्र से प्रवेश का दिया अधिकार-

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि की कार्यपरिषद ने  फर्जी रिपोर्ट दिखाने में सात बीएड कालेजों पर की कार्रवाई : कार्यपरिषद ने 86 कालेजों को संबद्धता देने के साथ इस सत्र से प्रवेश का दिया अधिकार-

कानपुर : जमीन व कमरों की फर्जी रिपोर्ट दिखाने वाले सात बीएड कालेजों को छत्रपति शाहू जी महाराज विवि की कार्यपरिषद ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में 93 बीएड कालेजों का मामला सामने रखा गया था। बैठक में 86 कालेजों को संबद्धता देने के साथ इस सत्र से प्रवेश का अधिकार दे दिया गया।

"लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 16 बीएड कॉलेजों को दी संबद्धता : एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में हुए कई अहम फैसले;16 में 5 को दी गई स्थायी संबद्धता~सम्बन्धित खबर क्लिक कर पढ़ें |
     इस साल बीएड कालेजों की संबद्धता के लिए कानपुर, इटावा, औरैया, कन्नौज, रायबरेली, फर्रुखाबाद व उन्नाव समेत अन्य शहरों से आवेदन किए गए थे। आवेदन करने वाले बीएड कालेजों की जांच के बाद उनमें सात की रिपोर्ट फर्जी पाई गई। इनमें गणेश शंकर महाविद्यालय नर्वल, महाराज हरिश्चंद्र महाविद्यालय हरदोई, कालेज ऑफ एजूकेशन चौबेपुर, हरनाम सिंह बघेल कालेज रायबरेली, पुत्तूलाल मेमोरियल पीजी कालेज फर्रुखाबाद व रघुराजा रामगोपाल के उन्नाव व रायबरेली के कालेज शामिल हैं। इनमें से रघुराजा रामगोपाल के रायबरेली की संबद्धता विश्वविद्यालय ने पहले जारी की थी लेकिन फर्जी पैनल की जांच रिपोर्ट लगाने पर इसकी संबद्धता वापस ले ली गई।

    जबकि अन्य कालेजों ने इमारत, कक्षाएं व जमीन की जो रिपोर्ट विश्वविद्यालय में जमा की थी वह जांच में गलत साबित हुई। इनमें से कुछ कालेज बीए व बीएससी की कक्षाओं में ही बीएड चलाने की तैयारी कर रहे थे, जो जमीन उन्होंने दिखाई थी वहां पर कालेज न होकर दूसरी जमीन पर बना था। विवि के कुलसचिव सैय्यद वकार हुसैन ने बताया जांच के दौरान जिन कालेजों को गलत पाया गया, उन्हें संबद्धता सूची से बाहर कर दिया गया है। इनमें से जिन कालेजों की संबद्धता पहले से थी उन्हें भी फर्जी दस्तावेज लगाने पर निरस्त कर दिया है।

           खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments