BRC सह समन्वयकों ने उचित वेतनमान की मांग की मिला आश्वासन : शिक्षा का स्तर सुधारें अधिकारी;बेसिक शिक्षामंत्री रामगोविंद-
१-बीआरसी के सह समन्वयकों ने मंत्री से उचित वेतनमान की मांग की,जिस पर उन्होंने अतिशीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया।
२-सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
इलाहाबाद : आज हर विभाग उन्नति कर रहा है, हर क्षेत्र में सुधार हो रहा है। परंतु बेसिक शिक्षा की स्थिति सुधरने के बजाय और खराब हो रही है। यह अत्यंत चिंताजनक है, अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दस साल में विभाग का नामोनिशान खत्म हो जाएगा। शनिवार शाम शहर पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने सरकिट हाउस में विभागीय अधिकारियों से यह बातें कहीं। उन्होंने अधिकारियों को स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिए। कहा कि लंबा-चौड़ा बजट होने के बावजूद पढ़ाई के स्तर में सुधार न होना साबित करता है कि सही दिशा में प्रयास नहीं हो रहा है।
बेसिक शिक्षा मंत्री कहा कि अब लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। सबको अपनी क्षमता व पद के अनुसार काम दिखाना होगा। शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल से मिलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने समायोजन का जो वादा किया है उसे पूरा किया जाएगा। यही प्रक्रिया आगे भी चलती रहेगी। वहीं बीआरसी के सह समन्वयकों ने मंत्री से उचित वेतनमान की मांग की, जिस पर उन्होंने अतिशीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments