आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले 5 साल तक के बच्चों का बनेगा आधार कार्ड : आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण-
लखनऊ। आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों की संख्या में अब गोलमाल नहीं हो सकेगा। अब सरकार ने यहां के बच्चों का आधार नामांकन जरूरी कर दिया है। यानी पांच वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जाएगा। इसके बाद जितने भी बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में आएंगे उसमें आधार नंबर भी दर्ज किया जाएगा। दरअसल प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चे कम आते हैं लेकिन उनकी संख्या बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता रहा है। इसी आधार पर आंगनबाड़ी को पोषाहार व हॉट एंड कुक्ड फूड आदि की सुविधाएं दी जाती हैं।
खबर साभार : अमरउजाला/हिन्दुस्तान
0 Comments