प्रदेश में अगले माह 10,595 पद होंगे रिक्त : पूरे प्रदेश में 10,595 बेसिक शिक्षक 30 जून को होंगे सेवानिवृत्त-
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों से पूरे प्रदेश में 10,595 शिक्षक 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे। परिषद को जो सूचना मिली है उसके अनुसार प्राथमिक स्कूलों से ग्रामीण क्षेत्र के 3427 और नगर क्षेत्र के 445 सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त हो रहे हैं।वहीं उच्च प्राथमिक स्कूलों में ग्रामीण क्षेत्र से 6464 और नगर क्षेत्र से 259 सहायक अध्यापक और हेडमास्टर रिटायर होंगे। इलाहाबाद में 246 शिक्षक रिटायर हो रहे हैं।
शिक्षकों के रिटायरमेंट से दूसरे बैच के शिक्षामित्रों के समायोजन में थोड़ी आसानी होगी।कई जिलों में शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पर समायोजन के लिए जगह नहीं मिल रही। रिटायरमेंट से रिक्त पदों या प्रोन्नति के बाद खाली जगह पर शिक्षामित्रों को समायोजित किया जा सकेगा।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments