परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर लगी रोक : जुलाई में स्थानांतरण आदेश पर रोक हटने की उम्मीद-
"प्रदेश भर से शैक्षिक सत्र के अंत में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर लगातार आ रही सिफारिश को देखते हुए प्रदेश के बेसिक शिक्षामंत्री राम गोबिंद चौधरी ने 14 मई को स्थानांतरण प्रक्रिया पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से कहा |"
इलाहाबाद (ब्यूरो)। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने तत्काल प्रभाव से शिक्षकों के स्थानांतरण पर रोक लगा दी है। प्रदेश भर से शैक्षिक सत्र के अंत में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर लगातार आ रही सिफारिश को देखते हुए प्रदेश के बेसिक शिक्षामंत्री राम गोबिंद चौधरी ने 14 मई को स्थानांतरण प्रक्रिया पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से कहा है।
इस आदेश के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने अपने कार्यालय में नोटिस लगाकर शिक्षकों से ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए संपर्क नहीं करने को कहा है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जुलाई में स्थानांतरण आदेश पर रोक हटने के बाद शिक्षकों को नई तैनाती मिल सकेगी।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments