शिक्षकों को मिलेगी सर्विस बुक की डुप्लीकेट कॉपी : शिक्षा निदेशालय के जीएफआर नियम 257(2) व 257 (3) का हवाला देकर डुप्लीकेट सर्विस बुक देने की बात कही-
नई दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली सरकार के शिक्षकों को सर्विस बुक रिकॉर्ड की डुप्लीकेट कॉपी अपने पास रखने के लिए मिलेगी। शिक्षकों की मांग के बाद सरकार ने यह आदेश जारी कर दिया है। यह वह दस्तावेज है जिसमें शिक्षक की ओर से दी गई ड्यूटी का लेखा-जोखा होता है। शिक्षक एसोसिएशन ने सरकार के इस आदेश का स्वागत किया हैै।
शिक्षकों की पूरी सर्विस का संपूर्ण लेखा-जोखा सर्विस बुक में समय-समय पर दर्ज किया जाता है। यह एक अहम दस्तावेज है जिससे शिक्षके के पुराने काम व व्यवहार का आकलन भी किया जाता है। यह सर्विस बुक फिलहाल विद्यालय प्रमुख के पास रहती है। कई बार इसमें कर्मचारियों की मिलीभगत से हेरफेर कर दिया जाता था।
गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स एसोसिएशन (जीएसटीए) ने इस संबंध में विभाग के सामने अपनी समस्या रखी थी। एसोसिएशन ने सरकार को पत्र लिखकर शिक्षा निदेशालय के जीएफआर नियम 257(2) व 257 (3) का हवाला देकर डुप्लीकेट सर्विस बुक देने की बात कही थी। एसोसिएशन के प्रवक्ता तपेश्वर महतो ने बताया कि सरकार ने हमारी मांग मान ली है। उनके मुताबिक शिक्षकों के सर्विस बुक में होने वाली हेरफेर पर लगाम लगेगी।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments