प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में केंद्र की टीम करेगी शौचालयों की निगरानी : केंद्र से आने वाले अधिकारियों की टीम बीते 15 दिनों के अंदर करेंगी दौरा-
~सम्बन्धित खबर पर आदेश पत्र देखने के लिए यहां क्लिक करें |
मैनपुरी : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय निर्माण के नाम पर आंकड़ों की बाजीगरी का खेल अब नहीं चलेगा। कितने शौचालय बनवाए और कहां-कहां कराई मरम्मत, शिक्षाधिकारियों को इसका पूरा हिसाब देना होगा। एक पखवाड़े के अंदर केंद्र से आने वाली टीम जिले के शौचालयों का सर्वे करेगी।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में बदहाल पडे़ शौचालयों की मरम्मत और नए शौचालयों का निर्माण कराए जाने के लिए शासन स्तर से धनराशि जारी की गई थी। निर्देश दिए गए थे कि समय से पहले ही सभी स्कूलों के शौचालयों की स्थिति सुधारकर उन्हें प्रयोग योग्य बनाया जाए।
स्थिति यह है कि अभी भी जिले के अधिकांश स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है। अब शौचालयों के निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम जिले में पहुंचेगी।
सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को इस संबंध में पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूलों के शौचालयों का निर्माण और बंद पडे़ शौचालयों को क्रियाशील किया जाना है। इसके लिए बाकायदा धन भी स्वीकृत किया गया था।
केंद्र से आने वाले अधिकारियों की टीम बीते 15 दिनों के अंदर जिले का दौरा कर सकती है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि टीम के सर्वे से पहले ही शिक्षाधिकारी जिले के स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण करा दें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
अधिकारी कहिन:-
'रविवार का अवकाश होने के कारण अभी कोई लिखित पत्र तो प्राप्त नहीं हुआ है। शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्देश के तहत जल्द ही पूरा करा दिया जाएगा। स्कूलों में बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं।'
~प्रदीप कुमार वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मैनपुरी।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments