logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शासनादेश दबाने से बाज नहीं आ रहे हाकिम : सरकार के फैसले जनता की पहुंच से बाहर-

शासनादेश दबाने से बाज नहीं आ रहे हाकिम : सरकार के फैसले जनता की पहुंच से बाहर-

१-शासनादेश दबाने से बाज नहीं आ रहे हाकिम

२-मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिवों व सचिवों से जताई नाराजगी

लखनऊ। सरकार आदेश पर आदेश जारी करती जा रही है लेकिन विभाग शासनादेशों को छुपाने से बाज नहीं आ रहे। बार-बार की लिखा-पढ़ी पर भी कार्यवाही में मनमानी पर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई है। प्रमुख सचिवों व सचिवों को तय फांट व प्रक्रिया के अनुसार शासनादेशों को ऑनलाइन जारी कराने की हिदायत दी है।

शासन में किसी मामले में निर्णय व शासनादेश की जितनी लंबी व उलझाऊ प्रक्रिया है उससे ज्यादा उसे पब्लिक डोमेन में उपलब्ध कराना। जानकार बताते हैं कि विभागों में जो शासनादेश ढूंढने पर भी न मिलें वे आदेश बापूभवन चौराहे पर चक्कर काटने वाले कई लोग बड़ी आसानी से उपलब्ध करवा देते थे। इसकी एवज में उनको मुंहमांगी कीमत मिलनी चाहिए। यह कारोबार लंबे अर्से तक खूब फलाफूला।शासनादेशों को लुकाने-छिपाने का खेल एक तरह के धंधे में बदल गया था। समाजवादी सरकार ने इस तंत्र को तोड़ने की पहल की। व्यवस्था बनाई कि सभी शासनादेश ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि ऑनलाइन जारी जीओ ही वैध माने जाएंगे। सरकार ने इसके लिए विभागों के कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया। इस व्यवस्था को पुख्ता व त्रुटि रहित बनाने के लिए मुख्य सचिव स्तर से कई बार लिखा-पढ़ी की गई। नतीजा ये हुआ कि काफी विभाग शासनादेशों को ऑनलाइन जारी करने लगे।

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments