सामान्य भविष्य निधि (GPF) पर इस साल भी 8.7 फीसदी ब्याज : नई दर 1 अप्रैल 2015 से होगा प्रभावी-
नई दिल्ली (ब्यूरो)। रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बावजूद सरकारी कर्मचारियों को चालू वर्ष के दौरान भी सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) के साथ-साथ भविष्य निधि की नौ योजनाओं पर पिछले वर्ष के बराबर ही ब्याज मिलेगा। इसके दायरे में केंद्र सरकार के करीब 30 लाख कर्मचारी आते हैं।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 2015-16 के दौरान केंद्र सरकार और रेेलवे के कर्मचारियों के अलावा सुरक्षा बलों के भविष्य निधि पर भी 8.7 फीसदी ही ब्याज मिलेगा।
नई दर एक अप्रैल 2015 से प्रभावी होगी। जीपीएफ पर 8.7 फीसदी का ब्याज वर्ष 2015-16 के लिए सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) के हिसाब से तय किया गया है। पीपीएफ पर भी 8.7 फीसदी ही ब्याज है। हालांकि, सरकार ने अन्य छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज की दर बढ़ा दी है। वरिष्ठ नागरिक जमा योजना के तहत ब्याज दर 9.2 फीसदी से बढ़ाकर 9.3 फीसदी और सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 9.1 फीसदी से बढ़ाकर 9.2 फीसदी कर दी है।
ईपीएफओ : बाजार में कोष के निवेश पर अधिसूचना जल्द-
नई दिल्ली। ईपीएफओ के पास पड़े 6.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के कोष में से 5% राशि पूंजी बाजार में लगाने के संबंध में श्रम मंत्रालय जल्द अधिसूचना जारी कर सकता है। इससे वित्त वर्ष 2015-16 में ईपीएफओ पूंजी बाजार में करीब 17 हजार करोड़ की राशि लगाएगा। श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ईपीएफओ कोष का पांच फीसदी हिस्सा पूंजी बाजार में लगाने को लेकर विचार चल रहा है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments