logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में फर्जी सहायक शिक्षकों की नियुक्ति पर जवाब तलब : इलाहाबाद हाइकोर्ट ने सूबे की सरकार से चार सप्ताह में मांगा जवाब-

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में फर्जी सहायक शिक्षकों की नियुक्ति पर जवाब तलब : इलाहाबाद हाइकोर्ट ने सूबे की सरकार से चार सप्ताह में मांगा जवाब-

इलाहाबाद(ब्यूरो)। 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी टीईटी की मार्कशीट पर चयन किए जाने की शिकायत पर प्रदेश सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। कोर्ट ने याचीगण को सरकार के जवाब का प्रतिउत्तर देने के लिए दो सप्ताह का मौकादिया है।

विनय कुमार श्रीवास्तव और चार अन्य की याचिका पर न्यायमूर्ति वीके बिरला ने सुनवाई की। याची का कहना है कि सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 19 जनवरी 2015 को जारी 53000 अभ्यर्थियों की सूची में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। टीईटी उत्तीर्ण की फर्जी मार्कशीट लगाने वाले तमाम लोगों को सूची में शामिल कर लिया गया है। चयन प्रक्रिया की स्वतंत्र एजेंसी से जांच और फर्जी मार्कशीट लगाने वालों को बाहर करने की मांग की गई है।

        खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments