logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

उत्तर प्रदेश के 193 मॉडल स्कूलों में 1,351 पद : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 6 अप्रैल तक और फॉर्म भरने का मौका;7अप्रैल तक-

यूपी के 193 मॉडल स्कूलों में 1,351 पद : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 6 अप्रैल तक और फॉर्म भरने का मौका;7अप्रैल तक-

उत्तर प्रदेश के राज्य मॉडल स्कूल संगठन ने 1,351 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) नियुक्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किए हैं। ये नियुक्तियां राज्य में केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर निर्मित 193 मॉडल स्कूलों में की जाएंगी।हर स्कूल में सात टीजीटी नियुक्त किए जाएंगे। 

योग्यता :- संबंधित विषय में बैचलर डिग्री हो। साथ में बीएड डिग्री या कोई समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।

आयु सीमा : 1 जनवरी 2015 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल।

वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। साथ में 4,600 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।

आवेदन शुल्क :500 रुपये। यूपी के एससी और एसटी आवेदकों के लिए 200 रु.।इसका भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या बैंक चालान से करें।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 6 अप्रैल तक और फॉर्म भरने का मौका : 7 अप्रैल

वेबसाइट पर क्लिक कर जायें : http://modelschoolup.in

        खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

1 Comments

  1. उत्तर प्रदेश के 193 मॉडल स्कूलों में 1,351 पद : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 6 अप्रैल तक और फॉर्म भरने का मौका;7अप्रैल तक-
    >> READ MORE @ न्यूज डॉट बेसिक शिक्षा डॉट नेट : http://news.basicshiksha.net/2015/04/193-1351-6-7.html

    ReplyDelete