प्राथमिक शिक्षक 17 को देंगे प्रदेशव्यापी धरना : अंतरजनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों के साथ हो रहा भेदभाव-
"अंतरजनपदीय स्थानांतरण नीति के तहत वर्ष 2012-13 के प्रदेश भर में लगभग 44 हजार बेसिक शिक्षकों का स्थानांतरण गृह जनपदों में हुआ था।"
लखनऊ (एसएनबी)। अंतरजनपदीय स्थानांतरण नीति के तहत वर्ष 2012-13 के प्रदेश भर में लगभग 44 हजार बेसिक शिक्षकों का स्थानांतरण गृह जनपदों में हुआ था। इनमें अधिकतर शिक्षकों की नियुक्ति वर्ष 2009 में हुई थी, लेकिन नई पदोन्नति में उनकी ज्येष्ठता सूची में 2013 से गणना की जा रही है। इससे नाराज शिक्षकों ने प्रदेश व्यापी धरना देने की घोषणा की है। अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो शिक्षक उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं। यह जानकारी अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में दी। श्री पाण्डेय ने कहा कि राज्य सरकार कूटनीति के तहत वरिष्ठ शिक्षकों को जूनियर बनाने परें आमादा है। अगर ऐसा हुआ तो शिक्षक आंदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षक छह से नौ अप्रैल तक स्कूलों में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। दस अप्रैल को सभी जिला मुख्यालयों में धरना देंगे और मुख्यमंत्री के नाम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे जबकि 17 अप्रैल को प्रदेशव्यापी धरना राजधानी स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में देंगे।
श्री पांडेय ने बताया कि हाल में बेसिक शिक्षा सचिव की तरफ से शिक्षकों को उपहार के रूप में पदोन्नति का समय पांच साल से घटाकर चार साल कर दिया गया है जबकि इन 44 हजार शिक्षकों के साथ अन्याय किया जा रहा है। वर्ष 2009 में नियुक्ति पाये शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जिले में स्थानांतरण होने की तिथि से गणना की जा रही है। ऐसा किसी भी विभाग में नहीं होता है कि स्थानांतरण की तिथि से नहीं बल्कि नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता सूची तैयार की जाती है। उन्होंने बताया कि इस सूची के आधार पर 5-6 साल से काम कर रहे शिक्षक नये शिक्षकों से भी जूनियर हो रहे हैं। प्रेसवार्ता में जनार्दन सिंह यादव, सुरेश सिंह, सव्रेश सिंह, वाहिद अली, आनंद कुमार मिश्र आदि मौजूद थे।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा/नवभारत टाइम्स
1 Comments
अंतरजनपदीय स्थानांतरित प्राथमिक शिक्षक 17 को देंगे प्रदेशव्यापी धरना :अंतरजनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों के साथ हो रहा भेदभाव-
ReplyDelete>> READ MORE @ न्यूज डॉट बेसिक शिक्षा डॉट नेट : http://news.basicshiksha.net/2015/04/17.html