logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूलों का शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से :  अब स्कूल 9 बजे से 3 बजे तक चलेगा पूरे वर्ष-

परिषदीय स्कूलों का शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से :  अब स्कूल 9 बजे से 3 बजे तक चलेगा पूरे वर्ष-

१-ग्रीष्मकालीन अवकाश 21 मई से 30 जून तक होगा
२-सेवानिवृत्ति की अवधि 30 जून ही रहेगी
३-पाठ्यक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी एससीईआरटी को सौंपी
४-पूरे वार्षिक सत्र में अब स्कूल 9 बजे से 3 बजे तक चलेगा
५-परिषदीय स्कूलों का शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से 31 मार्च तक चलेगा

लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक स्कूलों के बाद अब परिषदीय स्कूलों के शैक्षिक सत्र में बदलाव कर दिया गया है। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से 31 मार्च तक चलेगा।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री मोहनलालगंज क्षेत्र के एक विद्यालय में गए तो बच्चे उनके मामूली सवालों का जवाब भी नहीं दे पाए थे। मुख्यमंत्री ने इन स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए थे। ऐसा समझा जा रहा है कि परिषदीय स्कूलों को पब्लिक स्कूलों के साथ स्पर्धा में लाने के लिए शैक्षिक सत्र में बदलाव को जरूरी माना गया है। पिछले दिनों माध्यमिक स्कूलों में भी शैक्षिक सत्र का शेड्यूल बदला गया है।

परिषदीय स्कूलों के लिए अब जो व्यवस्था बनाई है उसके तहत शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ होकर 31 मार्च तक चलेगा। पहले गर्मी और सर्दियों के मौसम में स्कूल खुलने के समय अलग-अलग रहते थे। अब पूरे साल सवेरे नौ से अपराह्न तीन बजे तक स्कूल चलेंगे। शीतकालीन अवकाश नहीं किया जाएगा। शीत लहर की स्थिति में परिषदीय विद्यालयों में जिलाधिकारी के स्तर से होने होने वाली अवकाश की व्यवस्था लागू रहेगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश 21 मई से 30 जून तक रहेगा। सेवानिवृत्ति की अवधि 30 जून ही रहेगी।

        खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

1 Comments