logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय स्कूलों में रहेंगे पांच-पांच टीचर : बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी -

अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय स्कूलों में रहेंगे पांच-पांच टीचर : बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी -

लखनऊ (ब्यूरो)। नए शैक्षिक सत्र में हर जिले में दो-दो अंग्रेजी माध्यम परिषदीय स्कूलों की स्थापना की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस संबंध में कई निर्णय लिए गए।

बैठक में तय हुआ अंग्रेजी माध्यम परिषदीय स्कूलों में पांच-पांच टीचर रखे जाएंगे। इन टीचर्स को एससीईआरटी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने का जिम्मेदारी भी एससीईआरटी को सौंपी गई है। किताबों की व्यवस्था भी उसी को करनी है। ये काम दो माह में पूरे करने होंगे। बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि चिह्नित अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में एक अप्रैल से पढ़ाई शुरू की जाएगी, इसलिए सभी काम निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं।

    खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments