logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ड्रेस वितरण में गड़बड़ी की रिपोर्ट भेजी : बीईओ

ड्रेस वितरण में गड़बड़ी की रिपोर्ट भेजी : बीईओ

महराजगंज। खंड शिक्षा अधिकारी सदर की जांच में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय मथुरानगर में ड्रेस वितरण में अनियमितता मिली है। उन्होंने कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बीएसए को भेज दी है।

सपा के युवजन सभा के जिला सचिव दरोगा लाल ने सीडीओ से शिकायत की थी कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालय मथुरानगर, फरेंदा में ड्रेस वितरण में अनियमितता की गई है। इसके क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सदर ओमप्रकाश कुशवाहा ने 13 नवंबर को विद्यालय पर ड्रेस वितरण की जांच की। विद्यालय में 359 बच्चे पंजीकृत हैं। लेकिन मौके पर 133 बच्चे ही मिले। 325 बच्चों में ड्रेस वितरण पाया गया। ड्रेस वितरण रजिस्टर अपूर्ण मिला। रजिस्टर पर ड्रेस वितरण अंकन नहीं मिला। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानाध्यापक केएन मौर्या ने एक छोटे अखबार में ड्रेस वितरण का टेंडर प्रकाशित कराया जिसका प्रसार कम है। जांच में यह बात सामने आई कि 50 बच्चे दूसरे विद्यालय में पढ़ते हैं। बीईओ ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि जांच में अनियमितता मिली है। प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई को बीएसए को रिपोर्ट भेज दी है।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments