logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

भैया फरेंदा में बिना मान्यता चलता मिला पब्लिक स्कूल-

भैया फरेंदा में बिना मान्यता चलता मिला पब्लिक स्कूल-

1-कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट बीएसए व सीडीओ को भेजी

2-जांच में बच्चे कम मिले, जबकि भोजन खर्च ज्यादा लिया गया

महराजगंज। खंड शिक्षा अधिकारी फरेंदा की जांच में भैया फरेंदा में हरिद्वार पब्लिक गोमती पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के चलते मिला है। उन्हाेंने सूचना बीएसए को भेज दी है।
भैया फरेंदा निवासी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बीएसए को प्रार्थना पत्र देकर जन सूचना अधिकार कानून के तहत दो विद्यालयों की मान्यता के संबंध में सूचना मांगी थी। बीएसए ने इसकी जांच करके सूचना देने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी फरेंदा को निर्देशित किया था। इसके क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी फरेंदा महेंद्र प्रसाद ने जांच करके अपनी रिपोर्ट बीएसए को भेज दी है।

जांच रिपोर्ट के मुताबिक भैया फरेंदा के चौराहा पर चल रहा हरिद्वार गोमती पब्लिक स्कूल की मान्यता नहीं है। जबकि लोक विद्यापीठनगर रेलवे स्टेशन के पास को मान्यता मिली है। उन्होंने इस संबंध में सूचना बीएसए को भेज दी है। वहीं के स्तर कार्रवाई की जाएगी।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments