logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

एक महीने में हो जाएगा मॉडल स्कूलों का चयन : चयन में लोहिया समग्र ग्रामों को करना होगा शामिल-

एक महीने में हो जाएगा मॉडल स्कूलों का चयन : चयन में लोहिया समग्र ग्रामों को करना होगा शामिल-

इलाहाबाद (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में से हर ब्लाक में पांच मॉडल स्कूलों की चयन प्रक्रिया एक महीने में पूरी हो जाएगी। इनमें एमडीएम, शिक्षा, खेलकूद आदि से जुड़ी गुणवत्ता उच्च स्तर की होगी। मॉडल स्कूलों के चयन में डॉ. लोहिया समग्र ग्रामों को शामिल किया जाएगा। मॉडल स्कूलों को विकसित करने के बाद वहां दूसरे ब्लाकों के शिक्षकों को भेजा जाएगा, जिससे सभी अपने स्कूलों में भी व्यापक सुधार कर सके। इससे जुड़े दिशा निर्देश शनिवार को अपर निदेशक (बेसिक शिक्षा) विनय कुमार पांडेय ने मंडल के जनपदों के खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए।

मॉडल स्कूलों के अलावा सभी परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था को सुधारने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी कि जिसके भी विकास खंड में शिक्षा का स्तर न्यून पाया जाएगा, उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। बैठक में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक रमेश कुमार तिवारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने भी जरूरी दिशा निर्देश दिए।

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments