मिड-डे-मील में घोटाला सामने आया : छात्र उपस्थिति से अधिक धनराशि खर्च-
• एमडीएम प्रभारी की जांच में खुलासा
महराजगंज। मिड-डे मील में भारी अनियमितता सामने आई है। कई विद्यालयों पर छात्र उपस्थिति से अधिक कन्वर्जन कास्ट की धनराशि खर्च दिखाई जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी सदर व मध्याह्न भोेजन प्रभारी ओमप्रकाश कुशवाही की जांच में इसका खुलासा हुआ है। उन्हाेंने कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट बीएसए व सीडीओ को भेज दी है।
मिड-डे मील के प्रभारी ओमप्रकाश कुशवाहा ने 11 नवंबर को पनियरा क्षेत्र के शासकीय सहायता प्राप्त तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। तीनों विद्यालयों पर छात्र संख्या के सापेक्ष बच्चे कम रहे लेकिन मिड-डे मील के कन्वर्जन कास्ट का खर्च अधिक बच्चों में दर्शाया गया था। जनता जूनियर हाईस्कूल नरकटहा बाजार के निरीक्षण में कुल 337 बच्चे नामांकित हैं लेकिन मौके पर 175 बच्चे मिले। यहां प्रतिदिन औसत उपस्थिति 250 बच्चों का दर्ज किया गया पाया गया। यहां प्रतिदिन 75 बच्चों के मिड-डे मील तथा कन्वर्जन कास्ट का दुरुपयोग हो रहा है। मदनमोहन मालवीय जूनियर हाईस्कूल गोपी बाजार में 327 बच्चे पंजीकृत हैं लेकिन मौके पर केवल 72 बच्चे मिले। यहां एमडीएम रजिस्टर में औसत उपस्थिति 200 अंकित किया जाता है। यहां करीब 130 बच्चों के एमडीएम व कन्वर्जन कास्ट का गबन की आशंका जताया गया। श्री संतलाल इंटर कालेज देवीपुर में कुल 424 बच्चे पंजीकृत हैं, लेकिन मौके पर 26 बच्चे मिले। प्रधानाचार्य ने एमडीएम रजिस्टर नहीं दिखाया। बताया कि रजिस्टर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भेजा गया है। यहां कन्वर्जन कास्ट के गबन की पूरी संभावना जताया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने इस विद्यालय में कन्वर्जन कास्ट नहीं भेजे जाने की संस्तुति की है। उन्होंने संबंधित विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट बीएसए को भेज दी है। खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश कुशवाहा का कहना है कि जांच के दौरान मिड-डे मील में गबन की संभावना है। जांच रिपोर्ट बीएसए को भेज दी है।
बीएसए रमाकांत का कहना है कि जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट देखने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments