बीटीसी प्रशिक्षण की भी ली गई जानकारी -
एससीईआरटी निदेशक ने अधिकारियों से बीटीसी प्रशिक्षण 2013 के बारे में जानकारी ली। उनसे पूछा गया कि जिलों में सरकारी और निजी बीटीसी कॉलेजों में कितनी सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा प्रशिक्षण की क्या स्थिति है। इसके अलावा सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया पर आधारित राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर तैयार करने, नेतृत्व क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण की स्थिति, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन शुल्क कोषागार में जमा कराने, बीटीसी 2010, 2011, 2012 व 2013 के अभिलेखों का सत्यापन कराने, शिक्षा मित्रों के प्रशिक्षण की निरीक्षण आख्या, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता के लिए निरीक्षण आख्या की जानकारी प्राप्त की गई।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments