प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : 501 से 6000 पद वाले 37 जिलों का कल मिलेगा ब्यौरा : 38 जिलों में भरे 75 फीसदी पद-
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग समाप्त होने के बाद 38 जिलों में 75 फीसदी पद भर चुके हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को शनिवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय में डायट प्राचार्यों की बुलाई गई बैठक में यह जानकारी मिली।
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग कराई जा चुकी है। एससीईआरटी ने काउंसलिंग में पदों के अनुरूप मिले पात्र अभ्यर्थियों और खाली पदों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए डायट प्राचार्यों की बैठक बुलाई। पहले चरण की बैठक शनिवार को रखी गई। इसमें 12 से लेकर 500 पद वाले 38 जिलों को बुलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि तीसरी काउंसलिंग के बाद करीब 75 फीसदी पद भरे हैं। सोमवार को 501 से 6000 पद वाले 37 जिलों के अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया गया है।
एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाएगी। एससीईआरटी सभी जिलों से सूचना मिलने के बाद एनआईसी को पूरा ब्यौरा देगा और रिक्त बचे पदों के लिए मेरिट जारी कर चौथे चरण की काउंसलिंग कराई जाएगी।
इन जिलों में भरे 75 फीसदी पद-
मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, फतेहपुर, लखनऊ, अमेठी, कानपुर नगर, औरैया, बलिया, फीरोजाबाद, झांसी, कानपुर देहात, बागपत, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ़, वाराणसी, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मऊ, मुजफ्फरनगर, शामली, चित्रकूट, हाथरस, हमीरपुर, फैजाबाद, बस्ती, जालौन, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, प्रतापगढ़, गोरखपुर, अंबेडकर नगर व इटावा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments