सीट एक भी नहीं फिर भी कटऑफ जारी : तीसरे चरण की काउंसलिंग आज से -
जासं, इलाहाबाद : 'नाम पृथ्वीपाल, पर जमीन इंच भर भी नहीं' जैसे जुमले उछालकर व्यवस्था पर चोट करने वाले अब प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती को भी मुद्दा बना सकते हैं। प्रदेश के तमाम ऐसे जनपद हैं, जहां एक भी सीट खाली नहीं है फिर भी कटऑफ जारी कर दिया गया है। इलाहाबाद में ही अनारक्षित पुरुष कला वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग पुरुष आदि में सिर्फ विशेष आरक्षण के लिए जगह है, बाकी सब सीटें भर चुकी हैं फिर भी तीसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू होने से पहले खाली सीटों की सूची में इसका उल्लेख न करके ऐसा दर्शाया गया है मानों वह आम अभ्यर्थी के लिए रिक्त हैं।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने तीसरी काउंसिलिंग शुरू होने से पहले कटऑफ जारी किया है। इसमें तमाम जिले ऐसे हैं जहां एक भी सीट न होने के बाद भी वहां का कटऑफ जारी हुआ है, वैसे 72825 सीटों में से महज 28623 (39.30 फीसदी) सीटों को ही भरा जाना है। इलाहाबाद डायट ने वैसे तो दूसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद 182 अभ्यर्थियों के अभिलेख लौटाए हैं। इनमें अनारक्षित पुरुष कला वर्ग में 125 अंक पाने वाले 12 अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग पुरुष में 122 अंक पाने वाले 23 अभ्यर्थी शामिल हैं। इसके बाद भी उनकी क्रमश: 12 व 10 सीटें खाली दिखाई जा रही हैं।
ऐसे ही आजमगढ़ व जौनपुर में विशेष आरक्षण को छोड़कर लगभग सभी श्रेणियों में अभ्यर्थियों को अभिलेख लौटाए गए हैं, फिर भी वहां कई पद खाली बताए जा रहे हैं। जब अभ्यर्थियों के अभिलेख इस आधार लौटाए गए कि सीटें फुल हो गई हैं तब ये सीटें क्यों खाली दिखाई जा रही हैं इसका कोई वाजिब जवाब नहीं दे रहा है। सबको छोड़िए प्रदेश के कई जिले ऐसे भी हैं जहां सभी सीटें भर चुकी हैं फिर भी वहां का कटऑफ जारी हो गया है। गाजीपुर में द्वितीय चरण की काउंसिलिंग के बाद जारी की गई सूची में पुरुष कला वर्ग में सभी श्रेणियों के पद भर चुके हैं, फिर भी सभी श्रेणियों का कटऑफ जारी हुआ है। इसी तरह 33 जिलों में एससीईआरटी ने ऐसा किया है। इसमें अलीगढ़, अमेठी, बागपत, बुलंदशहर, झांसी, कन्नौज, एटा, इटावा, कानपुर नगर व कानपुर देहात आदि प्रमुख हैं।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट इलाहाबाद के प्राचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि उनके यहां सिर्फ विशेष आरक्षण, शिक्षा मित्र एवं विज्ञान वर्ग की सभी श्रेणियों में सीटें खाली हैं बाकी सभी सीटें भर चुकी हैं। फिर भी सबका कटऑफ जारी होने पर दिक्कत होगी। इस संबंध में एससीईआरटी के निदेशक को भी अवगत करा दिया है।
-----------------------
तीसरे चरण की काउंसिलिंग आज से
प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में एससीईआरटी के अनुसार प्रतापगढ़ में 211, कौशांबी में 402 सीटें खाली हैं व इलाहाबाद में 373 सीटें खाली हैं।
................
प्रमाणित अभिलेख पर ऊहापोह
तीसरे चरण की काउंसिलिंग में प्रमाणित अभिलेख स्वीकार किए जाने का निर्देश एससीईआरटी ने जारी किया है। यह निर्देश इसलिए दिया गया कि जूनियर स्कूलों के लिए काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों ने प्राथमिक स्कूलों में दावेदारी ठोंकी थी बाद में प्राथमिक स्कूलों के अभ्यर्थियों को जूनियर की काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका मिल गया। इससे कोर्ट ने प्रमाणित अभिलेख के आधार पर काउंसिलिंग कराने का निर्देश दिया है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments