तीसरी काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी हुए परेशान : 72825 शिक्षक भर्ती-
आगरा : 72 हजार शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसिलिंग ने अभ्यर्थियों को परेशान कर दिया। अंतिम समय तक किसी को पता ही नहीं चला कि काउंसिलिंग होगी या नहीं। कई अभ्यर्थी तो रात को दूसरे जिलों में काउंसिलिंग के लिए रवाना भी हो गए।
72 हजार शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसिलिंग तीन नवंबर को प्रस्तावित थी। शासन से इसके लिए मेरिट जारी होनी थी, लेकिन रविवार शाम तक शासन की ओर से मेरिट जारी नहीं हो सकी। वेबसाइट पर भी इसको लेकर कोई जानकारी नहीं थी। इससे काउंसिलिंग के इंतजार में बैठे अभ्यर्थी परेशान हो गए। रविवार को कई अभ्यर्थी जानकारी करने डायट कार्यालय पहुंचे, मगर शासन से कोई निर्देश न मिलने के कारण डायट के कर्मचारी भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। कई अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्हें दूसरे जनपद में काउंसिलिंग कराने जाना था, ऐसे में उन्होंने कोई खतरा उठाने की बजाए जाना ही बेहतर समझा।
• पांच से होगी काउंसिलिंग-
डायट प्रधानाचार्य नरेश वर्मा ने बताया कि देर शाम शासन स्तर से मेरिट जारी कर दी गई। पांच नवंबर से काउंसिलिंग शुरू होगी। पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वहां से जानकारी ले सकते हैं।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments