logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पुरानी पेंशन, शिशु शिक्षा भत्ता के लिए कर्मचारी लामबंद : राज्य कर्मचारी महासंघ का तीन दिनी कार्य बहिष्कार 11 नवम्बर से -

पुरानी पेंशन, शिशु शिक्षा भत्ता के लिए कर्मचारी लामबंद  : राज्य कर्मचारी महासंघ का तीन दिनी कार्य बहिष्कार 11 से -

१-राज्य कर्मचारी महासंघ का तीन दिनी कार्य बहिष्कार 11 से

२-कर्मचारियों ने बैठक कर तय की आंदोलन की रणनीति

इलाहाबाद (ब्यूरो)। पुरानी पेंशन बहाल करने, शिशु शिक्षा और महंगाई भत्ता जैसी दर्जन भर मांगों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ एक बार फिर लामबंद हो गया। मांगों को लेकर महासंघ से जुड़े तमाम कर्मचारी 11 नवंबर से तीन दिवसीय प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे। आंदोलन को सफल बनाने को लेकर संगठन पदाधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक मंगलवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसागर की अध्यक्षता में हुई। पदाधिकारियों, कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।

वक्ताओं ने कहा कि गत 30 अक्तूबर को विधानसभा घेराव के दौरान समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार को दस दिन का समय दिया गया था, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में आंदोलन के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से लागू करे, शिशु शिक्षा भत्ता, महंगाई भत्ता, शहरी भत्ता देने में आनाकानी कर रही है।

सरकार की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। बैठक में सहमति बनी कि कार्य बहिष्कार को सफल बनाने के लिए संगठन पदाधिकारी, कर्मचारी जनसंपर्क अभियान भी चलाएंगे, जिसके लिए पांच सदस्यीय समिति भी गठित की गई है। बैठक में शिक्षक कर्मचारी समन्वय समिति संयोजक लल्लन पांडेय, राज्य कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, महामंत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन अध्यक्ष एसपी सिंह, असीम कुमार बनर्जी, शोभनाथ द्विवेदी, एएन पांडेय, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह, राजकिशोर सिंह, बृजभूषण शुक्ला, अजय यादव, हरिशंकर तिवारी, श्रीनाथ समेत सैकड़ों की तादात में कर्मचारी उपस्थित थे।

           खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments