स्वच्छ भारत मिशन में साथ आई अमेरिकी एजेंसी-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में अमेरिका भी हाथ बंटाएगा। यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) ने शहरी विकास मंत्रालय के साथ एक करार किया है। इसके तहत एजेंसी अभियान को सफल बनाने के लिए विशेषज्ञता व नवीन मॉडल प्रदान करेगी।
एजेंसी अपनी नेतृत्व क्षमता, प्रतिभा, निजी व सार्वजनिक क्षेत्रों के संसाधन का उपयोग कर भारत की पानी व स्वच्छता संबंधी चुनौती का हल निकालेगी। यूएसएआईडी के प्रशासक राजीव शाह ने कहा कि देश में सफाई के अभाव में कई नवजातों की मौत हो जाती है। हम मोदी की नेतृत्व क्षमता व उनके स्वच्छ भारत अभियान से काफी प्रभावित हैं।
यूएसएआईडी के माध्यम से हम नागरिक व निजी कंपनियों को हाथ धोने, बच्चों में डायरिया के उपचार सहित अन्य बीमारियों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव के लिए लामबंद करेंगे। ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शंकर अग्रवाल ने कहा कि हमें समावेशी विकास के बारे सोचना है।
हमारे सामने सबसे ब़डी चुनौती लोगों की मानसिकता बदलने की है। जब तक लोग अपना व्यवहार नहीं बदलते, तब तक स्वच्छ भारत एक स्थायी प्रयास नहीं हो सकेगा।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments