72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : खाली सीटों को लेकर अभ्यर्थियों का गुणा-भाग तेज : टीइटी शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग बुधवार से-
गोरखपुर। परिषदीय स्कूलों में टीइटी शिक्षक भर्ती को लेकर तीसरी काउंसलिंग के लिए जिलों में खाली सीटों को लेकर अभ्यर्थियों के बीच गुणा-भाग तेज हो गया है। किस जिले में कितनी उम्मीद बंध रही है इसका वे अपने तई आकलन करने में जुटे हैं। टीइटी शिक्षक भर्ती के लिए पांच नवम्बर से तेरह नवम्बर तक काउंसलिंग होनी है। काउंसलिंग के लिए रविवार की देर रात कट ऑफ मेरिट जारी हुई थी। इस बार कट ऑफ में मामूली गिरावट ने अभ्यर्थियों में शिक्षक बनने की आस जरूर बढ़ा दी है। लेकिन अब सब कुछ खाली सीटों पर ही आकर टिक गया है। महिला अभ्यर्थियों को अधिक अवसर तीसरी काउंसलिंग में भी महिला अभ्यर्थियों को पुरूष आवेदकों के मुकाबले नौकरी पाने के अवसर अधिक हैं। मंडल में सामान्य व आरक्षण कोटि में महिला वर्ग में 1470 सीटें खाली हैं जबकि पुरूष वर्ग में 1428। कुशीनगर को लेकर मायूस हुए शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों को सबसे अधिक उम्मीद कुशीनगर जिले को लेकर बंधी थी। लेकिन दो चरणों की काउंसलिंग समाप्त होने के बाद अब वहां सीटों की स्थिति को लेकर अभ्यर्थियों में मायूसी छाने लगी है। दरअसल, कुशीनगर में सीटें अधिक थीं। इस कारण वहां के लिए आवेदन करने वालों की संख्या अधिक है। पहले व दूसरे चरण की काउंसलिंग में यहां की अधिकतर सीटें भर गयी हैं। कम सीटें खाली होने के कारण अधिकतर अभ्यर्थियों के चांस भी कम होने लगे हैं। महराजगंज अभी भी ’महफूज‘
#महराजगंज जिला अभ्यर्थियों के लिए अभी भी ‘महफूज’-
साबित हो रहा है। यहां कुल मिलाकर 1913 सीटें अभी भी खाली हैं। अब ऐसे में जो अभ्यर्थी कट ऑफ के दायरे में हैं वे महराजगंज को लॉक कराना अक्लमंदी समझ रहे हैं। कब किसकी होगी काउंसलिंग शिक्षक भर्ती के लिए जिलों के डायट पर काउंसलिंग पांच से तेरह नवम्बर तक होगी। पांच नवम्बर को विशेष आरक्षण व शिक्षामित्र, छह को महिला कला सामान्य के सभी अभ्यर्थी, सात को महिला कला एससी, एसटी,ओबीसी, आठ को महिला विज्ञान के समस्त अभ्यर्थी, नौ को महिला विज्ञान एससी, एसटी, ओबीसी, दस को पुरु ष कला के सभी अभ्यर्थियों, ग्यारह को पुरु ष कला एससी, एसटी, ओबीसी, बारह को पुरु ष विज्ञान सामान्य के सभी अभ्यर्थी एवं तेरह नवम्बर को पुरूष विज्ञान एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग काउंसलिंग के लिए यह साथ लाएं काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र, प्रशिक्षण प्रमाणपत्र, टीइटी प्रमाणपत्र, जाति, निवास प्रमाणपत्र, पहचानपत्र, पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो व सभी प्रमाणपत्रों की अभिप्रमाणित छाया प्रतियों के साथ उपस्थित होना होगा। इस बार कट ऑफ : गोरखपुर महिला सामान्य कला 109 महिला एससी कला 90 महिला एसटी कला 84 महिला ओबीसी कला 103 महिला सामान्य विज्ञान 113 महिला एससी विज्ञान 83 महिला एसटी विज्ञान 84 महिला ओबीसी विज्ञान 101 पुरूष सामान्य कला 118 पुरूष एससी कला 104 पुरूष एसटी कला 96 पुरूष ओबीसी कला 115 पुरूष सामान्य विज्ञान 118 पुरूष एससी विज्ञान 100 पुरूष एसटी विज्ञान 87 पुरूष ओबीसी विज्ञान 113 |
खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा
0 Comments