@ETVUPLIVE: #BREAKING आगरा-बेसिक शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा बीएसए राकेश कुमार मौर्या को |
मित्रों प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राकेश कुमार मौर्या तो वहां बेसिक शिक्षा में वित्त एवं लेखाधिकारी पद पर कार्यरत हैं| बहुत दिनों से बीएसए और लेखाधिकारी महोदय की आपसी मनमुटाव काफी चर्चा का विषय था|
खैर जो भी हो पर इससे क्या गुरेज कि बेसिक शिक्षा बहुत बड़ी लूट की मंडी बनी हुई है और लूटने वाले बिना किसी डर भय के लूट रहे हैं | सही तो तब होता जब शासन द्वारा अभियान चलाकर शिक्षाधिकारियों की आय को सार्वजानिक किया जाय | जिससे लूट का कार्य जो जोरों से चल रहा है कुछ हद तक लगाम लग सके |
0 Comments