वित्त एवं लेखा अधिकारी राज्य सूचना आयोग में तलब -
फरेंदा। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मथुरानगर के प्रधानाध्यापक के वेतन से बिना सूचना के कटौती की गई है। इसकी जानकारी जनसूचना के माध्यम से न देने के कारण वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा महराजगंज को राज्य सूचना आयोग ने तलब किया है। प्राथमिक विद्यालय मथुरानगर के प्रधानाध्यापक कैलाश नाथ मौर्या के वेतन से माह सितम्बर 2013 में 9754 रुपये बिना सूचना के विभाग ने काट लिया गया था।
शिक्षक ने वित्त एवं लेखा अधिकारी से कटौती का कारण एवं अपने पीएफ खाता का हिसाब जनसूचना के माध्यम से जनवरी 2014 में जानना चाहा तो विभाग ने तय समय में कोई जानकारी नहीं दी। उसके बाद शिक्षक ने राज्य सूचना आयोग लखनऊ में अपील की। जहां 10 अक्टूबर को राज्य सूचना आयोग ने वित्त एवं लेखाधिकारी को तलब किया है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments