logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पीएम के सपने में विद्यालयों का खलल : शौचालय निर्माण -

पीएम के सपने में विद्यालयों का खलल : शौचालय निर्माण -

संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से विद्यालयों में बालिकाओं के लिए अलग शौचालय निर्माण की बात कही थी। प्रधानमंत्री के इस सपनों को साकार करने के लिए भाजपा सांसद ने कदम बढ़ाया। डीएम ने डीआइओएस को 15 सितंबर तक विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति अवगत कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के सपने में विद्यालय ही खलल डाल रहे हैं। अभी तक विद्यालयों ने सूचनाएं ही उपलब्ध नहीं कराई है।

आगरा सुरक्षित सीट से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने 30 अगस्त को जिलाधिकारी से जनपद में सह शिक्षा वाले माध्यमिक विद्यालयों में बालक-बालिका के लिए अलग-अलग शौचालय उपलब्ध होने की जानकारी मांगी थी। डीआइओएस दिनेश यादव ने सभी माध्यमिक विद्यालयों को 15 सितंबर तक जानकारी देने के निर्देश दिए थे। 15 सितंबर तक जनपद के 650 विद्यालयों में से मात्र 10 ने ही शौचालयों की जानकारी दी थी। जानकारी न मिलने पर डीआइओएस कार्यालय द्वारा विद्यालयों को प्रधानमंत्री से जुड़ी योजना होने का हवाला देकर रिमांइडर भेजे गए। इसके बाद भी विद्यालयों ने जानकारी देने में रुचि नहीं दिखाई।

अभी तक केवल 70 विद्यालयों ने अपने यहां शौचालयों की स्थिति डीआइओएस कार्यालय में दी है। डीआइओएस दिनेश यादव ने बताया कि पहले सांसद को शौचालय की जानकारी भेजी थी, लेकिन विद्यालय की संख्या कम होने के कारण उन्होंने रिपोर्ट वापस कर दी थी। अब पुन: विस्तृत रिपोर्ट भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

     खबर साभार : दैनिक जागरण

Post a Comment

0 Comments