तीन वर्ष से प्रमोशन के इंतजार में प्राथमिक शिक्षक : शुरू होगा आंदेलन प्राथमिक शिक्षक संघ-
> प्रमोशन प्रक्रिया शुरू करने और अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए आंदोलन करेगा प्राथमिक शिक्षक संघ
इलाहाबाद (ब्यूरो)। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को तीन वर्ष से प्रमोशन का इंतजार है। प्रमोशन प्रक्रिया पर कोई निर्णय नहीं होने से शिक्षकों की समायोजन प्रक्रिया भी पूरी तरह से ठप है। प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति नहीं होने से शिक्षकों की आर्थिक हानि के साथ स्थानांतरण का लाभ भी नहीं मिल रहा है।
लगातार तीन वर्ष से प्रमोशन एवं स्थानांतरण प्रक्रिया ठप होने से परेशान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने इसके खिलाफ आंदोलन की बात कही है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि प्रदेश के अन्य जिलों में प्रमोशन एवं स्थानांतरण प्रक्रिया जारी रहने के बाद भी इलाहाबाद में इस पर अमल नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रमोशन मामले में कोर्ट की रोक की बात कहकर इस पर चुप्पी साधे हैं। उनका कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रमोशन सूची जारी करने के बाद समायोजन भी किया गया है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ प्रमोशन प्रक्रिया एवं अंतर जनपदीय स्थानांतरण फिर से शुरू करने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का घेराव करेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार का कहना है कि हाईकोर्ट की ओर से पदोन्नति पर स्थगन आदेश है। उन्होंने कहा कि स्थगन हटने के बाद ही पदोन्नति के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments