logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

368 शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता साफ : काउंसलिंग की तिथि 28 अक्टटूबर निर्धारित-

368 शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता साफ : काउंसलिंग की तिथि 28 अक्टटूबर निर्धारित-

१-बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने पदोन्नति का आदेश जारी किया

२-पांच साल सेवा कर चुके शिक्षकों को मिलेगा फायदा

महराजगंज। दिवाली में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के सचिव संजय सिन्हा ने बृहस्पतिवार को पांच साल तक सेवा कर चुके शिक्षकों की पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया है। इसके क्रम में शुक्रवार को पदोन्नति समिति की हुई बैठक में महराजगंज में शिक्षकों की काउंसिलिंग तिथि 28 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों को प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति करने के लिए बेसिक शिक्षा सचिव ने चार सितंबर 2013 को आदेश दिया था। इसके क्रम में अक्टूबर 2013 में 448 शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया की जा रही थी। 20 अक्तूबर 2013 को गोरखपुर के एक होटल में छापामारी के दौरान पांच लाख 15 हजार रुपये बरामदी के मामले में निचलौल, सिसवा और लक्ष्मीपुर के खंड शिक्षा अधिकारी, ईएमआईएस इंचार्ज को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस मामले में तत्कालीन बीएसए सूर्यप्रकाश सिंह व लेखाकार यशवंत सिंह को भी आरोपी बनाया गया। सभी आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ। इसमें तीनों खंड शिक्षा अधिकारी व ईएमआईएस इंचार्ज को जेल भेज दिया गया। लेकिन बीएसए व लेखाकार फरार हो गए। इस घटना के बाद से शिक्षकों की पदोन्नति रुक गई।

वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक पदोन्नति के लिए आए दिन धरना प्रदर्शन कर रहे थे। बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के सचिव संजय सिन्हा ने प्रदेश के सभी बीएसए को पदोन्नति करने का आदेश जारी किया है।
इसके क्रम में महराजगंज में 368 सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की जाएगी। ऐसे अध्यापक जिनकी नियुक्ति 12 सिंतबर 2009 को हुई है उन शिक्षकों को पदोन्नति सूची में शामिल किया जाएगा।

    खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments