logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

आदेश के बाद शिक्षकों का धरना समाप्त : बीएसए ने प्राथमिक शिक्षक संघ को पदोन्नति के आदेश के बारे में बताया-

आदेश के बाद शिक्षकों का धरना समाप्त : बीएसए ने प्राथमिक शिक्षक संघ को पदोन्नति के आदेश के बारे में बताया-

महराजगंज। पदोन्नति की मांग कर रहे परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों का धरना शुक्रवार को बीएसए के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के समन्वय समिति के शिक्षक चार दिन से बीएसए कार्यालय के सामने धरना दे रहे थे।

अध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि शिक्षकों के संघर्ष से जीत मिली है। शिक्षकों ने जिस धैर्य का परिचय दिया वह तारीफ के योग्य है। जिला संयोजक शैलेष शर्मा ने कहा कि बीएसए को शिक्षकों से रूबरू होना चाहिए। जिला सह संयोजक बलराम निगम ने कहा कि कई समस्याओं के कारण तिथि निर्धारित की गई है। वीरेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षक प्रतिबद्धता के साथ संगठन को मजबूत करने का संकल्प लें। संचालन अंबरीश शुक्ल ने किया।

शिक्षक पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग की तिथि 28 अक्टूबर निर्धारित है। शिक्षक मूल प्रमाणपत्रों के साथ बीएसए कार्यालय में उपस्थित रहें। बीएसए रमाकांत ने दोपहर बाद पदोन्नति समिति के निर्णय और बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के आदेश के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी। आदेश में शिक्षकों की पदोन्नति करने को कहा गया है। जिसके बाद शिक्षकों ने धरना समाप्त किया। नीरज राय, चंदन, कृष्ण, संतोष, सौरभ, विपिन, शशिकेश, साकेत, प्रदीप, विवेक आदि मौजूद रहे।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments