शिक्षकों के तबादले 20 सितम्बर के बाद : 40 हजार शिक्षकों / शिक्षिकाओं को मिलेगी राहत
इलाहाबाद (एसएनबी)। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं के अंतरजनपदीय तबादले 20 सितम्बर के बाद से शुरू होंगे। इससे करीब 40 हजार शिक्षक/ शिक्षिकाओं को राहत मिलेगी जो गैर जिलों में तैनात हैं। वे अपने जिले में तबादले करवा सकते हैं। इस दौरान विकलांग, विधवा, सेना के जवानों के परिवार के लोग और मरीजों को वरीयता मिलेगी। तबादले के लिए आनलाइन आवेदन लिये जायेंगे। यह सभी प्रक्रिया एक माह के अंदर पूरी होगी। इस दौरान शिक्षकों को तबादले वाले जिलों में कार्यभार भी संभालना होगा। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सूत्रों ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में अंतरजनपदीय तबादले 20 अगस्त के बाद होने वाले थे लेकिन जूनियर हाईस्कूल के 29334, बीटीसी के 10 हजार शिक्षकों और 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जो सितम्बर के पहले हफ्ते तक पूरी हो जायेगी। इसके बाद अंतरजनपदीय तबादले शुरू होंगे। संभावना है कि यह तबादले 20 सितम्बर के बाद से शुरू होंगे। तबादले वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं से आवेदन आन लाइन एक प्रारूप पर लिया जायेगे। उसमें जब शिक्षक/शिक्षिकाएं अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और जिला डालेगे तो उनकी पूरी जानकारी उस प्रारूप पर आ जायेगी।
साभार : राष्ट्रीय सहारा

0 Comments