logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

हाउस होल्ड सर्वे : विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य भी सर्वे में शामिल -

 विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य भी सर्वे में शामिल -

१-16 से 31 अगस्त के बीच घर-घर जाकर होगा सर्वे
२-हाउस होल्ड सर्वे का मानक बदला
३- पहले हाउस होल्ड सर्वे में शिक्षक और शिक्षा मित्र लगाये जाते थे
लखनऊ (ब्यूरो)। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने शत-प्रतिशत स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए हाउस होल्ड सर्वे का मानक बदल दिया है। पहले इस काम में केवल शिक्षक व शिक्षा मित्रों को लगाया जाता था, लेकिन अब इसमें विद्यालय प्रबंध समिति से जुड़े अभिभावकों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस संबंध में परियोजना निदेशालय ने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों को निर्देश भेज दिया है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का दाखिला अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद भी सभी बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। स्कूलों में बच्चों का शत-प्रतिशत दाखिला सुनिश्चित कराने के लिए 16 से 31 अगस्त तक घर-घर हाउस होल्ड सर्वे का कार्यक्रम रखा गया है। राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों भेजे आदेश में कहा गया है कि सर्वे कराने से पहले जिले में सक्रिय दो प्रबंध समितियों के सदस्यों का नाम, उनकी शैक्षिक योग्यता तथा उनके संबंध में अन्य विवरण यथाशीघ्र राज्य परियोजना निदेशालय भेज दिए जाएं। इसके आधार पर ही उन्हें हाउस होल्ड सर्वे के काम में लगाया जाएगा। परियोजना निदेशालय का मानना है कि विद्यालय प्रबंध समितियों के सहयोग से हाउस होल्ड से स्कूलों में छात्रों के दाखिले की संख्या बढ़ेगी।

             साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments