logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

आप सभी मित्र जनों को दिल की गहराइयों से नमस्कार !


आपसभी मित्र जनों को दिल की गहराइयों से नमस्कार! !!!!!!!!!!!!!!
               मित्रों , शिक्षक समूहों की भीड़ में हमारा फेसबुक समूह "आज का प्राइमरी का मास्टर" भी है | जिसकी अपनी कुछ विशेषताएँ/आवश्यकताएँ हैं -
१-इस समूह में केवल शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को ही शामिल किया जायेगा
२-बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बन्धित कर्मचारियों शिक्षकों , शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की विषय से जुड़ी चर्चाओं को ही स्थान दिया जायेगा
३-समूह में केवल विश्वसनीय खबरों /सूचनाओं को ही स्थान दिया जाना
४-समूह में जाति/धर्म/गुट/वर्ग आदि की राजनीति पर प्रतिबन्ध 
५-समूह में शिक्षा विभाग से जुड़ी किसी भी विषय पर चर्चा/कमेन्ट की भाषा सभ्य होनी चाहिए
६-समूह में शिक्षक मित्रों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न / शंका का उचित समाधान करने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा
७-समूह में माँगे जाने वाले शासनादेशों / नियमावलियों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा
८-समूह के सभी सदस्यों के अधिकारों / सम्मान के लिए सम्भव संघर्ष सभी सदस्य मिलकर करें 
९-समूह में विश्वसनीय , मर्यादित व साफ - सुथरे तथा सहयोगी शिक्षकों की हमेशा दरकार रहेगी
१०-समूह में किसी भी राजनीतिक पार्टी/ राजनीतिक संस्थाओं से सम्बन्धित पोस्ट और चर्चाओं को किसी भी हाल में शामिल नहीं किया जाना है 
११-यदि कोई समूह का सदस्य किसी सूचना / लेख को समूह में पोस्ट करता है तो उस सूचना/लेख की जिम्मेदारी/जबाबदेही उसकी स्वयं की होगी ऐडमिन टीम की नहीं |
       #एकप्रार्थना-समूह में शामिल होने के लिए आप लोगों द्वारा प्रार्थना भेजी जाती है जिनमें से कुछ मित्रों के प्रोफाइल में Work स्पष्ट होता है , जिसे स्वीकार कर लिया जाता है परन्तु कुछ लोगों का Work स्पष्ट न होने के कारण स्वीकार नहीं किया जाता है | 
            कृपया अपने प्रोफाइल में स्पष्ट करें कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं |
             अत: आप सब शिक्षक साथियों से अनुरोध है कि वास्तव में बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक हैं और समूह में शामिल होना चाहते हैं तो अपनी प्रोफाइल में Work अपडेट करें - जैसे-Asst.Teacher/Head Teacher कर लें तथा समूह के नियमों का अच्छी तरह से अध्ययन करने के बाद ही समूह में रिक्वेस्ट भेजें | जिससे आप सभी को समूह में शामिल किया जा सके |

                  "धन्यवाद.....नमस्कार!"

Post a Comment

0 Comments